नई दिल्ली,समाचार10 India-(रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी)। केंद्र सरकार ने संसद को बताया कि भारत ने 2020 से 20 जुलाई तक विदेशियों को 96 लाख से अधिक ई-वीजा जारी किए हैं। राज्यसभा में 31 जुलाई को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में, विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने यह भी बताया कि ई-वीजा सुविधा के लिए पात्र देशों की संख्या 2020 में 171 से बढ़कर 2025 में 181 हो गई है।
विदेश मंत्रालय से 2020 से अब तक जारी किए गए ई-वीजा की कुल संख्या और अंतरराष्ट्रीय तीर्थयात्रियों की सहायता में मंत्रालय की भूमिका के बारे में पूछा गया था, जिसका जवाब देते हुए विदेश राज्य मंत्री ने कहा 2020 से 20 जुलाई 2025 तक कुल 96,44,567 ई-वीजा जारी किए गए। हर साल सऊदी अधिकारी भारत के लिए हज कोटा घोषित करते हैं। हाल के वर्षों में यह कोटा औसतन 1,75,025 भारतीय तीर्थयात्रियों का निर्धारित किया गया है।
करतारपुर कॉरिडोर के संबंध में पूछे गए सवाल पर राज्य मंत्री ने कहा इसके उद्घाटन के बाद से इस कॉरिडोर का उपयोग पाकिस्तान स्थित पवित्र गुरुद्वारे के दर्शन के लिए 4 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों द्वारा किया गया है। हालांकि ऑपरेशन सिंदूर के बाद से करतारपुर कॉरिडोर का संचालन निलंबित कर दिया गया है।
इसके साथ ही विदेश मंत्रालय से एक अलग प्रश्न में पिछले पांच वर्षों में विदेशों में निर्माण या श्रम-प्रधान कार्यों में लगे भारतीय श्रमिकों की कुल संख्या के बारे में पूछा गया था, जिस पर सिंह ने कहा उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2020 से 30 जून, 2025 तक पिछले पांच वर्षों के दौरान उत्प्रवास जांच अपेक्षित (ईसीआर) श्रेणी के पासपोर्ट धारक कुल 16,06,964 भारतीय श्रमिकों (निर्माण/श्रम-प्रधान कार्यों में लगे श्रमिकों सहित) को ईसीआर देशों में रोजगार के लिए उत्प्रवास मंजूरी (ईसी) जारी की गई है।