1
पलक्कड़, 09 फरवरी। केरल के पलक्कड़ में स्थित मलमपुझा पहाड़ियों की दरार में एक व्यक्ति फंस गया था जिसे निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। काफी मशक्कत के बाद युवक को सेना ने सुरक्षित पहाड़ की दरार से निकाल लिया।