राष्ट्रीय भागीदारों आंदोलन_प्रथम नेतृत्व, अखंड आदर्श भारत” संकल्प दिवस_पीसी कुरील

by Vimal Kishor

लखनऊ,समाचार10India। राष्ट्रीय भागीदारों आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीसी कुरील के 70 वें जन्म दिवस को “प्रथम नेतृत्व, अखंड आदर्श भारत” संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव मुर्तजा अली हलीमा अज़ीम पूर्व विधायक राम लाल  जसबीर सिंह गांधी साईक़ सिद्दीक़ी Jameel साहब, पूर्व judge, पूर्व IAS, IPS आदि कई प्रमुख व्यक्तियों ने भाग लेकर आंदोलन के दृष्टिकोण को पुनः प्रतिबद्ध किया।

राष्ट्रीय महासचिव मुर्तजा अली आज हम पीसी कुरील के नेतृत्व में एकजुट होकर अखंड भारत की संकल्पना को साकार करने का संकल्प ले रहे हैं। इस आंदोलन का मूल उद्देश्य सामाजिक समरसता, विकास और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करना है। हम सभी मिलकर इस दिशा में निरंतर कार्य करेंगे।”
समारोह में उपस्थित सभी ने कुरील जी के विचारों को आगे बढ़ाने और राष्ट्र के भविष्य के प्रति दृढ़ संकल्प को बल देने का वचन दिया।

You may also like

Leave a Comment