शेखर कुमार सर्वधर्माय संस्थानम के प्रदेश अध्यक्ष बने

by Vimal Kishor

लखनऊ,समाचार10 India। समाज के सभी धर्मों/सम्प्रदाय के प्रबुद्ध लोगों की कई बैठकों के बाद मुर्तजा अली ,अनूप श्रीवास्तव, आर्किटेक्ट सुनील कुमार श्रीवास्तव,वीरेंद्र जी,गुरचरण सिंह,सुनीता श्रीवास्तव,संजय कुमार,सर्वेश श्रीवास्तव,धर्मेन्द्र साहू, विजय सिंह,अनिल श्रीवास्तव,नरेश प्रधान,अमिताभ श्रीवास्तव,अमिताभ अस्थाना,कमल अग्रवाल,अंशु ,सुमित सिंह,विवेक , डाक्टर नीरज जैन,आलोक सेकृरीवाल,मनोज कुमार, राकेश रंजन, सहित काफी संख्या में गणमान्य विभूतियों ने सर्वसम्मति से समाज सेवी शेखर कुमार  को सर्वधर्माय संस्थानम का प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित किया। और इसी सन्दर्भ में आयोजित प्रेस वार्ता में संरक्षक अनूप श्रीवास्तव, आर्किटेक्ट सुनील कुमार श्रीवास्तव व मुर्तजा अली द्वारा शेखर कुमार जी को अधिकारिक रूप से प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया जाता है।

शेखर कुमार जी ने अपनी बात को रखते हुए कहा कि इसकी आवश्यकता बहुत दिनों से महसूस कर रहा था कि क्यों न छोटी छोटी गलतफहमियों को आपसी संवाद के माध्यम से समाप्त करते हुए समाज के सभी वर्गों को सम्मिलित करने के उद्देश्य से आपसी समी धर्मों/सम्प्रदाय के विचारधाराओं को एक मंच पर लाकर और एक माला में पिरोकर जबर्दस्तीकी फैली हुई गलतफहमियों व मनमुटाव को दूर कर भाई चारा व राष्ट्रीय प्रेम को सर्वोच्च रखते हुए समाज को एक नई दिशा व दशा को फलीभूत करना होगा। महन्त देव्या गिरी जी ने शेखर कुमार जी द्वारा किए गए प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान परिदृश्य में सभी धर्मों/ सम्प्रदाय के प्रबुद्ध लोगों को एक मंच पर लाकर आपसी संवाद व तालमेल बनाए रखते हुए समाज में जागरूकता के साथ साथ एक नई उर्जा का संचार होगा जिससे की समाज के सभी वर्गों के लोग लाभान्वित होंगे।

समता बाफिला जी ने भी वर्तमान परिदृश्य में सकारात्मक विचारों का सम्मिश्रण करते हुए इस तरह के संगठन के तले कार्य करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि सभी लोग आपस में मिल जुलकर छोटी छोटी गलतफहमियों व नकारात्मक विचारों का त्याग करते हुए सभी के हितों को ध्यान रखते हुए कार्य करने की आवश्यकता है। श्री राम प्रपत्तिपीठादीश्वर स्वामी (डाक्टर) सौमित्रिप्रपन्नाचार्य ने कहा कि ईश्वर कभी दो हो नही सकते और रास्ते एक नही हो सकते। ईश्वर तक पहुंचने के अनेक मार्ग है,जिसको जो भा गया वह उस पर चलता है। हमें सभी मार्गों का सम्मान करना चाहिए क्योंकि अन्तिम गंतव्य सबका एक ही है यही है सर्वधर्म समभाव।

प्रेम ही सार तत्व है। द्वेष के रहते भगवत प्राप्ति हो ही नही सकती।अध्यक्ष शेखर कुमार ने बताया कि अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चक्रपाणि महाराज जी को चीफ पैट्रन,डाक्टर सौमित्रप्रपन्नाचार्य,महन्त देव्या गिरी ,उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परमिन्दर सिंह, समता बाफिला,मुर्तजा अली, रमेश मैसी,अनूप श्रीवास्तव,आर्किटेक्ट सुनील कुमार श्रीवास्तव को पैट्रन, समाज सेवी मुर्तजा अली को प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष,समाज सेवी सुनीता श्रीवास्तव,प्रमिला मिश्रा को प्रदेश उपाध्यक्ष, आसिफ किदवई को प्रदेश महामंत्री मनोनीत किया गया।

You may also like

Leave a Comment