
मुंबई,समाचार10 India। कौन बनेगा करोड़पति के आगामी एपिसोड में भारत की सबसे कम उम्र की क्रिकेट सनसनी, शेफाली वर्मा ने अपने शुरुआती संघर्षों और खेल यात्रा की असामान्य शुरुआत के बारे में खुलकर बात की। शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उनके डेब्यू मैच की शुरुआत जीरो रन की पारी से हुई थी — एक पल जिसे वे आज भी बहुत अच्छी तरह याद करती हैं। अपने शुरुआती दिनों के बारे में बताते हुए शेफाली ने कहा, “हमारी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, और पापा पहले मेरे भाई को क्रिकेट कोचिंग के लिए ले जाते थे। मैं भी साथ जाती थी और पीछे से उसे चिढ़ाती थी कि ये सब ड्रिल्स तो बहुत आसान हैं। एक दिन पापा ने कहा कि तुम खुद ट्राई करके दिखाओ, और मैंने पहली दो गेंदें अच्छी खेलीं, जिससे वो प्रभावित हो गए। हमारे घर के पास कोई महिला क्रिकेट अकादमी नहीं थी, इसलिए मैंने लड़कों के साथ खेलना शुरू किया।
एक बार टूर्नामेंट से पहले मेरा भाई बीमार पड़ गया, तो मैंने उसकी टी-शर्ट पहनी, जिस पर उसका नाम ‘साहिल’ लिखा था, और उसकी जगह खेली… और मैं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बन गई। वही मेरे जीवन का टर्निंग पॉइंट था।” जब अमिताभ बच्चन ने पूछा कि शेफाली ने भारत के लिए डेब्यू मैच में कितने रन बनाए थे, तो उन्होंने शर्मा कर बताया कि उनकी पहली पारी जीरो रन से शुरू हुई थी और उन्हें उस समय थोड़ी शर्म भी महसूस हुई थी। इस पर अमिताभ जी ने तुरंत उन्हें दिलासा देते हुए कहा, “शर्मिंदा मत होना… जिसका ज़ीरो होता है, बाद में जाकर वही हीरो होता है।”
केबीसी पर उनकी कहानी भारत के उभरते खिलाड़ियों की सच्ची तस्वीर पेश करती है — उनका जज़्बा, सीमित संसाधन और सिस्टम की चुनौतियों को पार करने का हौसला। यह एपिसोड इस बात की याद दिलाता है कि कैसे शेफाली वर्मा ने शुरुआती बाधाओं को अवसर में बदला और भारतीय महिला क्रिकेट को वैश्विक स्तर पर नई ऊँचाइयों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। शेफाली के इस जज़्बे भरे सफ़र को देखने का मौका न चूकें — जल्द ही कौन बनेगा करोड़पति के खास एपिसोड में, केवल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर

