लखनऊ,समाचार10 India। श्री दिगम्बर जैन सेवा समिति आशियाना के तत्वाधान में श्री जी की भव्य पालकी यात्रा निकाली गयी जिसमें बड़ी संख्या में जैन धर्म के महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों ने बड़े भक्तिभाव से भाग लिया। तत्पश्चात समिति के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश जैन के निर्देशन में धमीम्बलब्यो द्वारा श्री जी का अभिषेक एवं पूजन अत्यंत भक्ति भाव के साथ किया गया। श्री जी की शान्तिधारा का सौभाग्य असप जैन असत जैन अखिलेश जैन आशीष जैन को प्राप्त हुआ तथा सम्यक दर्शन, सम्यक ज्ञान एवं सम्यक चारित्र की जयमाला प्राप्त करने का सौभाग्य कमशः मैना ऐली जैन, अविनाश जैन, रमेस्व-आभागे को मिला।
मन्दिर जी एवं मंदिर जी में चल रहे धमार्थ चिकित्सालय के सभी कर्मचारियों को सम्मान एवं पुरस्कार वितरण किया गया साथ की मन्दिर के कार्यक्रमों के पूण्यार्जकों का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर समिति के मंत्री अजय जैन, उपाध्यक्ष अखिलेश जैन, कोषाध्यक्ष शरद जैन, संयुक्त मंत्री अंकित जैन, नवनीत जैन, बृजेश जैन (बंटी), आशीष जैन के साथ ही महिला मंडल की अध्यक्ष अल्पना जैन, उपाध्यक्ष डॉ सविता जैन, मंत्री रितु जैन, स्वीटी जैन, सोनी जैन, अनीता जैन, राखी जैन, रिमझिम जैन, मीनू जैन, संगीता जैन, वन्दना जैन आदि बड़ी संख्या में साधर्मी बंधु उपस्थित रहे।