2
लखनऊ,समाचार10 India। अशर्फ़ाबाद स्थित ड्रीम्स ज्वैलर्स ने अपना पहला स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया।इस मौके पर दुकान संचालक मुमताज़ और शादाब ने ग्राहकों को बेहतरीन ऑफर भी दिया।उन्होंने बताया कि ग्राहकों द्वारा 10 हजार की खरीद पर 1 चांदी का सिक्का मुफ्त दिया जाएगा।
दुकान के पहले स्थापना दिवस पर अमन शांति समिति के अध्यक्ष इमरान कुरैशी,उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री अब्दुल वहीद,इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष कुदरत उल्ला खान ने केक काटकर खुशी मनाई।इस अवसर मैनेजर जगन्नाथ अबुजर, इसराइल कुरैशी, हमजा,मो शादाब,जैन,तनवीर, मुमताज़,जैनुल दानिश आदि मौजूद थे।