कोलगेट ओरल हैल्थ मूवमेंट ने इंडियन रेलवेज़ के साथ साझेदारी में लखनऊ में ओरल हैल्थ अवेयरनेस ड्राईव शुरू की

by Vimal Kishor

लखनऊ,समाचार10 India। भारत का अग्रणी ओरल केयर ब्रांड, कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड भारत में ओरल हैल्थ मूवमेंट की मदद से ओरल हैल्थ में सुधार ला रहा है। इसका उद्देश्य लोगों को ओरल हैल्थ बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित करना है। कंपनी भारत में ओरल हैल्थकेयर की उपलब्धता और जागरुकता की कमी को पूरा करने के लिए टेक्नोलॉजी की मदद ले रही है।

अपने इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए कोलगेट पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड ने इंडियन रेलवेज़ के साथ साझेदारी की है, जिसके अंतर्गत 10 जनवरी, 2025 को लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर एक एआई-पॉवर्ड डेंटल स्क्रीनिंग कियोस्क लगाया। इस पहल का उद्देश्य ओरल हैल्थ की जागरुकता बढ़ाना है। यह पहल मुफ्त डेंटल जांच और परामर्श प्रदान करके ओरल हेल्थ के प्रति जागरूकता और पहुंच बढ़ाने का लक्ष्य रखती है।

प्लेटफ़ॉर्म 1 पर स्थित कियोस्क पर 100 से अधिक लोगों ने दौरा किया, जिससे यह यात्रियों और आगंतुकों को जोड़ने की दिशा में एक सफल कदम साबित हुआ। इस एआई-पॉवर्ड कियोस्क में लोगों को आकर्षक और दिलचस्प अनुभव प्राप्त हुआ। वो एडवांस्ड ओरल केयर टेक्नोलॉजी का उपयोग करके अपनी ओरल हैल्थ में सुधार लाने के उपाय कर सके।

यह गतिविधि कोलगेट ओरल हैल्थ मूवमेंट के अंतर्गत की गई, जिसका उद्देश्य भारत में ओरल हैल्थ की उपलब्धता और जागरुकता बढ़ाना है। इसके अलावा, कोलगेट ने इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आईडीए) के साथ भी साझेदारी की है, ताकि इस मूवमेंट में 50,000 डेंटिस्ट्स का सहयोग मिल सके। ये डेंटिस्ट इस अभियान के अंतर्गत एआई स्क्रीनिंग के बाद लोगों को निशुल्क परामर्श प्रदान करते हैं, ताकि भारत में ओरल केयर की उपलब्धता बढ़ सके।

कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड के ओरल स्क्रीनिंग कियोस्क में अत्याधुनिक एआई डेंटल स्क्रीनिंग टूल और एक प्रोफेशनल डेंटल एक्सपर्ट मौजूद था। उनकी जाँच का विवरण आधुनिक एआई टेक्नोलॉजी की मदद से प्रदान किया गया, ताकि वो अपनी ओरल हैल्थ की स्थिति के बारे में जान सकें।

You may also like

Leave a Comment