रेनेसां नेक्स्ट जेन लीडर्स अवार्ड से सम्मानित हुईं कई विभूतियां

फ़िल्म अभिनेत्री अमृता राव ने किया सैम रेनेसां फैशन कैलेंडर लांच 2025

by Vimal Kishor

 

लखनऊ। भारत के उभरते हुए ब्रांड सैम रेनेसां की ओर से लखनऊ में एक भव्य आयोजन किया गया। इसका मुख्य केंद्र सैम रेनेसां फैशन कैलेंडर था। कार्यक्रम के दौरान ही इसे लांच किया गया। इसके अलावा कई लोगों को रेनेसां नेक्स्ट जेन लीडर्स अवार्ड 2024 भी दिए गए। बॉलीवुड अभिनेत्री दिवा मिस अमृता राव सेलिब्रिटी के तौर पर कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहीं। लखनऊ शहर के फाइव स्टार होटल हयात रीजेंसी में सैम रेनेसां की संस्थापक सौम्या साहू के अथक प्रयासों से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

इस कार्यक्रम को दीपक पाल, एसआरएस एसोसिएट्स के संस्थापक ने पावर्ड किया था। राहुल गुप्ता ,लखनऊ सर्राफा एसोसिएशन के महासचिव तथा सोने और चांदी के आयातक भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में भव्य कपूर (लखनऊ की सर्वश्रेष्ठ मेकअप आर्टिस्ट) और सोनिया मेहरोत्रा (मिसेज इंडिया ब्यूटी क्वीन 2017) और वीआईपी अतिथि के तौर पर संजय सिंह जी की मौजूदगी रही। इस कार्यक्रम का निर्देशन श्वेतांक प्रकाश चतुर्वेदी ने किया। सैम रेनेसां फैशन कैलेंडर लॉन्च 2025 में नेशनल इंटरनेशनल मॉडल्स ने भी भाग लिया।

इनमें फ़लक नाज़, उषा यादव, डॉ एमएसखान, अनुष्का रुबेन, मुक्ति भार्गव, निधि शर्मा की मौजूदगी रही। इस कार्यक्रम में कई खास लोगों की मौजूदगी रही। जिनमें पार्थ अग्रवाल अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी भी शामिल रहे। बॉलीवुड सेलिब्रिटी अमृता राव ने इन सभी को सम्मानित किया। मुम्बई के जाने पहचाने सेलिब्रिटी मेनेजर उमेश कुमार भी मौजूद रहे l

सैम रेनेसां की संस्थापक सौम्या साहू ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से वह लोगों के टैलेंट को आगे लेकर आना चाहती है। कार्यक्रम में एसआरएस एसोसिएट, इमेज इंस्टा, शादी जंक्शन, लाइफस्टाइल फाउंडेशन, ज़ारांग, एनएच फैशन एंड फिल्म्स, संस्कृति इंटरनेशनल इवेंट्स एंड प्रोडक्शन हाउस, एसएनए मेकओवर, दास टॉक्स, ओइकोश्रीम ग्रुपस भारत के बहुत सारे ब्रांड इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment