लखनऊ,समाचार10 India। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के तत्वाधान में नरही बाजार स्थित पाल होटल में ” व्यापारी संगोष्ठी” का आयोजन हुआ
” व्यापारी संगोष्ठी” में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे तथा नरही बाजार ,लव लेन मार्केट हजरतगंज एवं प्रिंस कंपलेक्स हजरतगंज के व्यापारियों ने” व्यापारी संगोष्ठी” में हिस्सा लिया तथा व्यापारियों की सामूहिक समस्याओं पर चर्चा की गई तथा उनके निदान हेतु कार्यशैली तय की गई।
नरही बाजार के अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ने संगोष्ठी में नरही बाजार में पब्लिक टॉयलेट एवं पार्किंग की समस्या के कारण आ रही समस्याओं को प्रमुखता से उठाते हुए पार्किंग एवं महिला -पुरुष सार्वजनिक टॉयलेट न होने के कारण आ रही समस्याओं को प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता के सामने रखा नरही बाजार के महामंत्री संजय अग्रवाल ने कांटा बाँट माप के लाइसेंस की अवधि को एक वर्ष से बढ़ाकर 3 वर्ष किये जाने की मांग की उन्होंने कहा प्रति वर्ष कांटा बाँट माप का लाइसेंस बनवाने में व्यापारियों को असुविधा होती है।
उपाध्यक्ष अश्वनी मिश्रा ने बरसात में नरही बाजार में पानी भर जाने की समस्या को प्रमुखता से उठाया नरही बाजार के कोषाध्यक्ष अभिषेक केसरवानी ने बाजारों में सिंगलयूज़ प्लास्टिक की रोकथाम के लिए व्यापारियों के उत्पीड़न का मुद्दा उठाया उन्होंने कहा विभाग को उत्पादन इकाइयों पर कार्रवाई करनी चाहिए ताकि सिंगलयूज़ प्लास्टिक का उत्पादन ही ना हो, लेकिन विभाग उत्पादन ईकाईयों पर कार्रवाई न करके व्यापारियों पर कार्रवाई करता है जो कि अनुचित है जिससे व्यापारियों को उत्पीड़न होता है। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने सभी व्यापारियों की समस्याओं को सुनते हुए कहां संगठन सारे विषयों को गंभीरता से लेते हुए सूचीबद्ध करके समाधान हेतु सोमवार को महापौर से मिलकर सभी विषयों के समाधान का प्रयास करेगा तथा “वाणिज्य बंधु “की बैठक में भी सभी विषयों को जिलाधिकारी के सामने समाधान हेतु रखेगा तथा जो विषय शासन से संबंधित हैं संगठन शासन से पत्राचार करके समाधान की मांग करेगा।
प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए संकल्पबद्ध है, प्रत्येक व्यापारी की धरातल पर आ रही सभी समस्याओं का समाधान करना संगठन का लक्ष्य है ,संगठन निरंतर इस दिशा में कार्य करेगा “व्यापारी संगोष्ठी” में संगठन को और अधिक मजबूत करने पर भी जोर दिया गया तथा सदस्यता अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया तथा बाजारों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का भी निर्णय लिया गया। ” व्यापारी संगोष्ठी” में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल, नगर महामंत्री राजीव शुक्ला, ट्रांस गोमती वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश अवस्थी, मोहम्मद आदिल, उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ,नरही बाजार के अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, महामंत्री संजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष अश्वनी मिश्रा, सुनील पाल, अभिषेक केशरवानी ,मोहम्मद परवेज, अतुल जायसवाल,अजय कुमार अग्रवाल ,संदीप गुप्ता, संजय साहू, रमेश केसरवानी, लवलेन मार्केट के महामंत्री गौस अहमद ,प्रिंस मार्केट के अध्यक्ष मोहम्मद हलीम सहित काफी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे l