36
लखनऊ,समाचार10 India। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में मशहूर मीडिया प्लानर ग्रुप ने इस बार श्रीलंका में अपना पताका फहराया है। कंपनी को इंडो श्रीलंका बांड्स अवार्ड 2024 में सम्मानित किया गया है। कंपनी के चेयरमैन अनुराग बत्रा को यह सम्मान कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महामहिम शिरंथी राजपक्षे द्वारा दिया गया ।
राजधानी कोलम्बो के इस भव्य आयोजन में मुख्य अतिथि के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीलंका क्रिकेट के पूर्व कप्तान हसन तिलकरत्ना, लीजेंड क्रेकेट कैप्टन अर्जुन रणतुंगा, विश्व प्रसिद्ध शेफ पाबिलिस, अभिनेत्री रशीप्रभा संदीपनी और निलुशी पवन्या सहित भारत और श्रीलंका समेत कई देशों से हस्तियां मौजूद रही। चेयरमैन अनुराग बत्रा ने मीडिया से बातचीत के दौरान आयोजन का निर्देशन कर रहे दुष्यंत प्रताप सिंह को धन्यवाद दिया ।