लखनऊ। डॉ आदर्श त्रिपाठी को होम्योपैथिक के क्षेत्र में विशिष्ट कार्यों के लिए 14 जुलाई 24 को दुबई में किया जाएगा सम्मान।होम्योपैथिक में 1500 से ज्यादा मुफ्त चिकित्सा शिविर डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी के द्वार समाज के कल्याण के लिए और गरीब और असहाय लोगों के लिए हमेशा खुले रहते है। गरीबों को निशुल्क दवा वितरण और निशुल्क भोजन व्यवस्था की व्यवस्था भी इनके द्वारा की जाती है।
होम्योपैथ के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान और जरूरतमंदो की सेवा करने के लिए उन्हें दुबई में सम्मानित किया जाएगा।इस अवसर पर कई बड़ी हस्तियाँ अनुपम खेर,क्रिकेट जगत की कई हस्तियाँ क्रिस गेल सहित एक्टर मनोज बाजपेई,कवि कुमार विश्वास सहित तमाम दुबई के सेलेब्रिटीज की मौजूदगी के बीच बुर्ज अल होटल में किया जाएगा।इस मौके पर मीडिया जगत के सम्मानित पत्रकार भी रहेंगे।
बर्नेट होम्योपैथिक प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा यह कार्यक्रम दुबई के बुर्ज अल होटल में किया जा रहा है जिसमें दुनिया भर के 50 देशों के डॉक्टरों के बीच सर्वश्रेष्ठ नेफ्रोलॉजिस्ट का अवार्ड डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी को दिया जाएगा।