मंसूरी समाज के मेधावी छात्र-छात्राएं व सामाजिक शख्सियत सम्मानित

पी सी एस नासिर मंसूरी और भू वैज्ञानिक आइशा नाज भी सम्मानित

by Vimal Kishor

 

लखनऊ ।  मंसूरी समाज के बेहतरी के लिए काम करने वाली सामाजिक तंजीम जमीअतुल मंसूर द्वारा आज लखनऊ में आयोजित सम्मान समारोह में मंसूरी समाज के मेधावी छात्र छात्राओ समेत पी सी एस बने नजीर मंसूरी और यू पी एस सी, सी जी एस ई 2024 परीक्षा में चयनित भू वैज्ञानिक आइशा नाज मंसूरी को लखनऊ के एक होटल में मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि मोहनलाल गंज,लखनऊ के सांसद आर के चौधरी थे,उन्होंने सभी बच्चों को बधाई दी।

सम्मान समारोह में जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री जावेद इकबाल मंसूरी ने कहा कि इस प्रोग्राम का असल मकसद समाज को तालीम के प्रति जागरूक करना है, समाज की उन्नति तरक्की तभी संभव है कि जब हमारे बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त करें हमारे समाज से भी हमारे होनहार बच्चे डॉक्टर इंजीनियर एडवोकेट आईएएस पीसीएस बन कर हमारे समाज का नाम रोशन करें। उन्हों ने समारोह में आये लोगो से अपील की वह अपने बच्चों को हर हालत में तालीम जरूर दे।

समारोह में उपस्थित नाजिर मंसूरी पी सी एस और यू पी एस सी, सी जी एस ई 2024 परीक्षा में चयनित भू वैज्ञानिक आइशा नाज मंसूरी ने अपने कामयाबी के अनुभव को साझा करते हुए बताया कि वह भी किस तरह से सफलता हासिल कर सकते है।
उत्तर प्रदेश जमीअतुल मंसूर के अध्यक्ष हाजी रबीउल्लाह मंसूरी ने कहा कि जमीअतुल मंसूर समाज के होनहार बच्चो का हमेशा से हौसला अफजाई करता रहा है।उन्होंने दूर दूर से आये मेहमानों को शुक्रिया अदा किया।

इस अवसर पर बिहार प्रदेश के अध्यक्ष अजीम मंसूरीजमीअतुल मंसूर उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष हाजी रबीउल्लाह उल्लाह मंसूरी,उपाध्यक्ष मुश्ताक मंसूरी, एफ एम खान मंसूरी ,संगठन मंत्री आजाद मंसूरी ,महामंत्री नौशाद मंसूरी ,परवेज मंसूरी ,एफ एम खान मंसूरी ,मोहम्मद रसूल मंसूरी,अल्ताफ मंसूरी,वसीम मंसूरी ,नोमान मंसूरी,वसीम मंसूरी,जाहिद मंसूरी,यूसुफ मंसूरी,इरफान मंसूरी, शौकत अली ,नाहिदा मंसूरी, डॉ कमरुद्दीन मंसूरी, शहाबुद्दीन मंसूरीआदि लोगो ने शिरकत की ।

 

You may also like

Leave a Comment