समाजसेवी अब्दुल वहीद ने 50 पेड़ लगाकर मनाया अपना 50 वा जन्मदिन

पर्यावरण को बचाएं,जन्मदिन पर पौधा जरूर लगाएं:अब्दुल वहीद

by Vimal Kishor

 

 

लखनऊ,समाचार10 India। जन्मदिन एक बहुत ही खुशी का मौका होता है पर यह खुशी चार गुना हो जाती है अगर हम अपने जन्मदिन को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ दे।इसी प्रकार जन्मदिन को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने का कार्य समाजसेवी अब्दुल वहीद द्वारा किया गया।अपने (50 वें) जन्म दिवस के अवसर पर 30 जून 2024 को समाजसेवी अब्दुल वहीद ने वृक्षारोपण का बेहतरीन संदेश देकर मनाया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए जन्मदिन पर पौधा जरूर लगाएं।

इस अवसर पर सर्वप्रथम दारुलशफा स्थित बी-ब्लॉक पार्क में इमली,अर्जुन, चांदनी आदि का वृक्षारोपण किया।उसके उपरांत नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में वृक्षारोपण किया।इसी तरह ग्राम उमरा,तहसील फतेहपुर,जिला बाराबंकी में बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया गया।अब्दुल वहीद ने अपने जन्मदिन पर मेडिकल कॉलेज ट्रामा सेंटर के रैन बसेरे में मौजूद सैकड़ों तीमारदारों को “प्रसादम संस्था” के सहयोग से शीतल पेय,बिस्कुट,हलवा और फ़ल वितरण किया।

इसके साथ ही हैनिमैन ट्रस्ट द्वारा कैंपल रोड पर डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी द्वारा फ़्री मेडिकल कैम्प का अयोजन किया गया जिसमें ज़रूरतमंदों को मुफ़्त दवाइयां वितरण की गयी।इससे पूर्व श्री वहीद ने कैसरबाग स्थित अपने आवास पर भी आने वाले गरीब,असहाय लोगों को उपहार और वस्त्र देकर मदद की।

इस अवसर पर लखनऊ जू की निदेशक श्रीमती अदिति शर्मा,उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के चेयरमैन अज़ीज़ सिद्दिकी,सचिव जुबैर अहमद,रॉयल कैफे समूह के चेयरमैन मुरलीधर आहूजा, शराब बन्दी संगठन के मुर्तजा अली,समाजसेवी इमरान कुरैशी, पत्रकार परवेज़ अख्तर,एन आलम,जमील मलिक,सैयद गुलाम हुसैन, सैय्यद इकबाल,जितेन्द्र कुमार खन्ना,आरिफ़ मुकीम,इमरान ख़ान,रामबाबू, अमरजीत, फैसल मुजीब,मो साज,शिवम सिंह,महेश दीक्षित,अहसन रईस,,
राम बाबू,मुजीब बैग, खुशबू सहित अनेकों साथी उपस्थित रहे, सभी ने अब्दुल वहीद को जन्मदिन की मुबारकबाद दी और उनकी लम्बी उम्र की कामना की।

You may also like

Leave a Comment