कौन हैं देओल परिवार के दामाद, जिनकी हुई सनी देओल की भांजी निकिता से शादी
by
written by
26
एक्टर सनी देओल के परिवार में शहनाई गूंजी है। हाल में ही देओल फैमिली ने नए सदस्य का घर में स्वागत हुआ है। एक्टर की बहन अजीता देओल की बेटी की शादी हो गई है। इसी के साथ ही देओल फैमिली को दामाद मिल गया है। अब देओल परिवार का ये दामाद कौन है, ये आपको बताते हैं।