क्यूट के साथ-साथ बेहद गुस्सैल भी हैं करीना-सैफ के लाडले जेह, देखिए गाड़ी से उतरते ही किस तरह हाथ-पैर लगे पटकने
by
written by
24
करीना कपूर खान और उनके दोनों बेटे तैमूर और जेह अक्सर मीडिया की नजरों में रहते हैं। तैमूर और जेह के वीडियोज तो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। हाल ही में जेह को अपनी मां करीना के साथ देखा गया। इस दौरान नन्हें जेह का गुस्सा देख हर कोई बस उन्हें देखता ही रह गया।