महंगा पड़ा पीएम मोदी का विरोध, मालदीव टूरिज्म की लुटिया डूबी, चीनी पर्यटक भी नहीं कर पा रहे भरपाई
by
written by
22
पीएम मोदी का विरोध मालदीव को महंगा पड़ गया है। मालदीव के टूरिज्म को काफी धक्का लगा है। भारतीय टूरिस्ट की संख्या मालदीव में कम हो गई है। पीएम मोदी की मालदीव के मंत्रियों द्वारा आलोचना के बाद भारतीयों ने मालदीव का बायकॉट किया था।