19
आज ‘बिग बॅास 17’ का फिनाले है और यहां तक टाॅप 5 कंटेस्टेंट पहुंचे थे , जिसमें से अब मन्नारा बाहर हो गई हैं। जी हां, फिनाले से मन्नारा का पत्ता कट गया है। वहीं मन्नारा से पहले अरुण माशेट्टी भी ट्रॉफी की रेस से बाहर हो चुके हैं। अब इन 3 कंटेस्टेंट के बीच ट्रॉफी को लेकर कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है।