KBC 15 में इस सवाल का ईशान किशन और स्मृति मंधाना ने दिया सही जवाब, फिर भी निराश हुए अमिताभ बच्चन
by
written by
17
‘केबीसी 15’ में क्रिकेटर ईशान किशन महिला क्रिकेट खिलाड़ी स्मृति मंधाना के साथ पहुंचे थे। इस दौरान दोनों से एक ऐसा सवाल पूछा गया, जिसका जवाब तो उन्होंने दे दिया, लेकिन फिर भी अमिताभ बच्चन ईशान से निराश हो गए। इसकी क्या वजह रही ये आपको खबर में पढ़ने को मिलेगा।