लखनऊ।सेठ दयाल दास आहूजा की 49 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके परिवार जनों ने गुरूद्वारा साहब सदर में कीर्तन-अरदास और भोग भण्डारे का आयोजन किया।इस अवसर पर सुप्रसिद्ध समाजसेवी और रॉयल कैफे समूह के चेयरमैन मुरलीधर आहूजा, उनकी पत्नी राखी,भाभी वीना,भाई लखन लाल, कन्हैयालाल, अशोक कुमार, संजय, ममता, संगीता, कविता,नीलम,देवीदास,घनश्याम आहूजा,उधवदास, श्याम किशनानी परिवार एवं पुत्री दामाद सरस्वती, शान्ति और ललित मखीजा आदि ने स्वर्गीय सेठ दयाल दास आहूजा सहित अपने दिवंगत पूर्वजों प्रभी बाई,हेमी बाई आदि जनों को श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनकी सदगति की कामना की।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमन्त्री बृजेश पाठक, राज्य सभा सदस्य दिनेश शर्मा,मुरलीधर आहूजा,संदीप आहूजा, श्याम किशनानी,महापौर सुषमा खर्कवाल,
हज कमेटी के चैयरमैन मोहसिन रजा,
पूर्व डी.जी.पी. ए. के. जैन, नानक चंद लखमानी,मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी,सरकारी अधिवक्ता विनोद शाही,आइ.पी एस पीयूष मोर्दिया,शिव शान्ति आश्रम के हरीश लाल,उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री अब्दुल वहीद, चैयरमैन अजीज सिद्दीकी,सचिव जुबैर अहमद,महेश दीक्षित, उद्धव दास,देवी दास आहूजा सहित अनेकों गणमान्य अतिथियों ने आहूजा परिवार के दिवंगतजनों को श्रद्धासुमन अर्पित किए और भोग भण्डारा ग्रहण किया।