लखनऊ,समाचार10 India। शराब की दुकान खुलने का समय सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक का है ये बात हम सभी को पता है लेकिन शराब के शौकीनों को ये भी पता है कि वो अपना शौक जब चाहे तब पूरा कर सकते हैं क्योंकि ठेकेदारों की दबंगई पर सरकारी फरमान का कोई असर नहीं होता ऐसी ही एक खबर पर रेड एनालिसिस विंग्स ने मोर्चा खोल दिया है।थाना आशियाना के अंर्तगत पासी किले के हाइवे रोड पर देशी शराब की दुकान सुबह 7 बजे से खुल जाया करती है
जहां से आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसकी शिकायत स्थानीय पत्रकार और संस्था से की गई जिस पर संस्था द्वारा थाना अध्यक्ष, ए सी पी और आबकारी आयुक्त को पत्र के माध्यम से इसकी जानकारी दे दी गई है लेकिन रेड एनालिसिस विंग्स का कहना है कि वो इस तरह शराब के ठेकेदारों की मनमानी के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे।शराब की बिक्री का समय आबकारी विभाग भी अच्छे से जानता है पर वो ऐसी सूचना पर मौन क्यों रहता है ये भी एक बड़ा सवाल है।