KBC 15 में पूछा गया खेल जगत से जुड़ा 25 लाख का सवाल, लाइफ लाइन होते हुए भी कंटेस्टेंट ने किया क्विट
by
written by
12
‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ के 28वें एपिसोड में खेल की दुनिया से जुड़ा सवाल पूछा गया। कंटेस्टेंट ने सवाल सुनते ही खेल क्विट करने का मन बना लिया था। ये सवाल बास्केटबॉल से जुड़ा था। ये सवाल और इसका सही जवाब दोनों ही हम आपके लिए लेकर आए हैं।