कनाडा की सड़क पर अचानक गिरीं 50 लाख मधुमक्खियों ने मचा दी तबाही, मुश्किल में पड़ी राहगीरों की जान
by
written by
21
कनाडा की सड़क पर उस वक्त कोहराम मच गया, जब 50 लाख मधुमक्खियों से भरा बक्सा अचानक सड़क पर गिर गया। इन मधुमक्खियों को ट्रक से ले जाया जा रहा था। मगर एक बड़ा बक्सा सड़क पर ही गिर गया। बक्सा क्षतिग्रस्त होने से मधुमक्खियां बाहर आ गईं और उन्होंने सड़क पर तबाही मचा दी।