22
बीते 23 अगस्त को मास्को के प्लैन क्रैस में मारे गए रूस की निजी सेना वैगनर ग्रुप के चीफ येवगिनी प्रिगोझिन का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में प्रिगोझिन ने खुद के जिंदा होने का दावा करके पूरी दुनिया में खलबली मचा दी है। प्रिगोझिन ने वीडियो में कहा है कि मैं जिंदा हूं और दक्षिण अफ्रीका में हूं।