ईरान का शक्तिशाली ड्रोन, 2000 किमी की रेंज, 300 किलो वजन ले जाने में सक्षम, इजरायल भी आया जद में, दे डाली ये धमकी
by
written by
7
अमेरिका और इजरायल का दुश्मन ईरान अपनी ड्रोन क्षमता को तेजी से बढ़ा रहा है। मंगलवार को ईरान ने मोहाजिर-10 ड्रोन का उद्घाटन किया। इसकी खासियत यह है कि इसकी जद में इजरायल भी आ गया है। अब ईरान ने इजरायल को धमकी दी है कि नए ड्रोन मोहाजिर 10 से सावधान रहे नहीं तो पाषाण युग में पहुंचा देंगे।