ईरान का शक्तिशाली ड्रोन, 2000 किमी की रेंज, 300 किलो वजन ले जाने में सक्षम, इजरायल भी आया जद में, दे डाली ये धमकी
by
written by
15
अमेरिका और इजरायल का दुश्मन ईरान अपनी ड्रोन क्षमता को तेजी से बढ़ा रहा है। मंगलवार को ईरान ने मोहाजिर-10 ड्रोन का उद्घाटन किया। इसकी खासियत यह है कि इसकी जद में इजरायल भी आ गया है। अब ईरान ने इजरायल को धमकी दी है कि नए ड्रोन मोहाजिर 10 से सावधान रहे नहीं तो पाषाण युग में पहुंचा देंगे।