यौन शोषण का आरोप लगाने वाली 7 लेडी रेसलर्स को मिली सुरक्षा, बृजभूषण बोले- एक उद्योगपति ने रची है सारी साजिश, नाम लिया तो जान का खतरा
by
written by
17
यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण सिंह ने आज बहुत बड़ा दावा कर इस मामले को एक नया रंग दे दिया है। बृजभूषण ने आरोप लगाया है कि इस सबकी साजिश हजारों करोड़ की संपत्ति वाले एक उद्योगपति ने रची है। बृजभूषण ने आज ये भी कहा कि साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने अपना बयान बदल दिया है।