60 पुलिस फोर्स के बीच दूल्हा चढ़ा घोड़ी, आजादी के बाद पहली बार गांव में हुआ अनोखा विवाह
by
written by
26
बेटी रवीना की बारात बदायूं जनपद से आ रही है और मैं चाहता हूं कि बारात गांव में घोड़े-बाजे के साथ प्रवेश करे। इसके लिए पिता ने एसपी से गुहार लगाई थी। जिसके बाद एसपी ने 60 पुलिसकर्मियों को गांव भेज दिया था।