143
लखनऊ,समाचार10 India।ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम लखनऊ यूनिट ने डॉ सैयद शारिक साहब की मदद से कई गरीब असहाय लोगों का नेत्र ऑपरेशन करवाया, ऑल इंडिया पोयम इंसानियत फोरम हमेशा की तरह इस बार भी बगैर किसी भेदभाव के कई मरीजों का ऑपरेशन करवाया यह ऑपरेशन शिफालया हॉस्पिटल स्थित आई आई एम रोड दुबग्गा के सामने डॉक्टर सैयद शारिक साहब के हाथों हुवा इस से पहले भी कई कई बार डॉक्टर साहब ने निशुल्क ऑपरेशन कि खिदमत अंजाम दिया।
इस मौके पर फोरम की तरफ से मुफ्ती अब्दुल मुहीत शफ़क़ अलवी इश्तियाक कुरेशी मोहम्मद इमरान और मुफ्ती अबुल कासिम नदवी आदि मौजूद थे।