दीपावली उत्सव मेला जिसमें कई शहरों की दुकाने मौजूद

by Vimal Kishor

 

लखनऊ,समाचार10 India। विकास नगर सेक्टर 4 श्री महाकालेश्वर महादेव मंदिर ग्राउंड में लगा हुआ है दीपावली उत्सव मेला जिसमें कई शहरों की दुकाने मौजूद और मेले के ऑनर्स जुबैर सिद्दीकी,सुनील सिंह ने बताया कि 13 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक मेला लगा रहेगा बताया कि इसमें जो दुकाने हैं वह कई शहरों की हैं इसमें कश्मीर से कई दुकानदार और आगरा से भी कई दुकानदार इसमें राजस्थान के भी कई दुकानदार आए हुए हैं l

और फाइबर के बर्तन की दुकानें कपड़ों की दुकानें शीशे के बर्तन की दुकानें और कई शहरों की दुकानें वहां पर लगी हुई है और यह भी बताया कि कश्मीर के कपड़े हैं और यह भी बताया कि कश्मीर के शॉल है कपड़े हैं जो ठंड के लिए बहुत जरूरी है और फिरोजाबाद के कांच के बर्तन हैं और प्रतापगढ़ के मुरब्बे, आचार भी मौजूद हैं इस मेले में और भी कई जगहों के चीजे मौजूद हैं जिसमें फर्नीचर भी है और फाइबर के बर्तन भी हैं और कई कपड़ों की दुकानें हैं और यह मेला जो है यह दीपावली दशहरा को देखते हुए लगाया गया है लोगों के लिए कम पैसे में अच्छा समान मिल जाएगा इस मेले को करोना जैसी महामारी आने के बाद यह मेला पहली बार लगाया जा रहा है

You may also like

Leave a Comment