Air India की फ्लाइट में महिला ने मंगाया शाकाहारी भोजन, परोस दिए चिकन के टुकड़े; शेयर की तस्वीरें
by
written by
16
महिला यात्री वीरा ने लिखा है कि पहले खाना देने में देरी, फिर शाकाहार के बजाय दिया गया मांसाहार। यह बेहद निराशाजनक है और इससे मेरी भावनाएं आहत हुई हैं। मैं एयर इंडिया से अपनी खानपान सेवाओं और देरी पर कड़ी कार्रवाई करने को कहती हूं।