मालदीव को चीन दिखा रहा ब्लू इकोनॉमी के सपने, जानिए क्या है ये? जिनपिंग-मोइज्जू ने किए 20 समझौते
by
written by
22
भारत विरोधी रुख रखने वाले मालदीव के राष्ट्रपति ने चीन में अपने समकक्ष शी जिनपिंग से मुलाकात की। इस दौरान 20 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। इस दौरान जिनपिंग ने मोइज्जू को ‘ब्लू इकोनॉमी’ के सपने दिखाए। इस मुलाकात और यात्रा पर भारत की बारीक नजर है।