5
अलास्का एयरलाइंस के विमान में उस वक्त 180 लोगों की सांसें अटक गई, जब विमान 16 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर रहा था। इस दौरान अचान उसकी खिड़की उखड़ गई। इससे विमान की दीवार में बड़ा छेद नजर आने लगा। खिड़के के पास की सीट भी कंप्रेसर बढ़ने की वजह से उखड़कर नीचे गिर गई। फिर विमान को आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी।