रूस भागकर आए यूक्रेन के पूर्व सांसद की हत्या, यूक्रेनी सेना बोली ‘पुतिन का साथ देने पर यही होगा हश्र’
by
written by
13
रूस भागकर आए पूर्व यूक्रेनी सांसद इलिया कीवा की रूस में हत्या कर दी गई है। इस हत्या से सनसनी फैल गई। उनका शव मॉस्को के पास पड़ा मिला। यूक्रेनी सेना के अधिकारी का कहना है कि ‘पुतिन का समर्थन करने वालों का यही हश्र होगा’।