अग्निवीर योजना से किनारा पड़ा भारी! रूसी सेना में शामिल 6 नेपाली गोरखा सैनिकों की मौत, वहीं दफना दिए शव
by
written by
8
नेपाली गोरखा सैनिकों की रूस में मौत हो रही है। इसके बावजूद उनके शव तक वापस नेपाल नहीं आए हैं। 6 गोरखा सैनिकों को हिंदू रीति रिवाजों से अंतिम संस्कार करने के विपरीत वहीं दफना दिया गया है। ज्यादातर सैनिक रूस की ओर से लड़ रहे हैं, तो कुछ यूक्रेन की सेना में भी हैं।