47th Day of Israel-Hamas war: युद्ध विराम के ऐलान के बाद भी बंधकों की रिहाई नहीं हो पा रही संभव, इजरायल ने दिया अब ये बयान
by
written by
15
इजरायल-हमास के बीच 4 दिवसीय युद्ध विराम होने के बादवजूद अभी तक बंधकों की रिहाई नहीं हो सकी है। एक इजरायली अधिकारी ने कहा है कि इसमें अभी शुक्रवार तक का वक्त लग सकता है। इजरायल हमास द्वारा बंधक बनाए गए अपने 50 लोगों की रिहाई के बदले 150 फिलिस्तीनियों को मुक्त करने पर सहमत हुआ है।