कौन है हमास का लादेन?…जिसे भूखे शेर की तरह ढूंढ़ रही है इजरायली सेना
by
written by
12
इजरायल ने हमास के साथ गाजा में महीने भर से चल रही भीषण जंग में हजारों आतंकवादियों को अब तक मार गिराया है। मगर हमास का मास्टरमाइंड अब भी इजरायली सेना की पहुंच से बाहर है। आखिर वह खूंखार आतंकी कौन है, जिसे हमास का लादेन कहा जा रहा है।