इजराइल ने 24 घंटे में हमास के 400 ठिकानों पर की बमबारी, डिप्टी कमांडरों सहित 700 लोगों की मौत
by
written by
11
इजराइल पूरी तरह बौखला गया है। गाजा पट्टी पर इजराइली सेना ने हमले और तेज कर दिए हैं। पिछले 24 घंटों में इजराइल ने जोरदार बमबारी करके 400 ठिकानों को ध्वस्त कर दिया, जो हमास ने बनाए थे। हालांकि इस बमबारी में 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।