इजरायली हमले में मारा गया हमास का सबसे टॉप कमांडर, मध्या गाजा में छुपा था कुख्यात चरमपंथी
by
written by
30
इजरायली हमले में हमास आतंकियों का सबसे शीर्ष कमांडर भी मारा गया है। हमास की सैन्य साखा ने स्वयं अपने कमांडर के मारे जाने की पुष्टि की है। हमास की सैन्य शाखा के अनुसार उनका सबसे टॉप कमांडर अयमन नोफेल मध्य गाजा के शिविर में इजरायल के हवाई हमले में मार गिराया गया।