कनाडा की 70 साल की ‘दादी’ से 35 साल के पाकिस्तानी लड़के को हुआ प्यार, कर लिया विवाह
by
written by
15
प्यार उम्र नहीं देखता। इसका जीता जागता उदाहरण पाकिस्तान के 35 वर्षीय नईम और कनाडा की 70 साल की महिला मैरी हैं। दोनों ने विवाह कर लिया। अब हाल ही में मैरी अपने से आधी उम्र के पति नईम के साथ समय बिताने के लिए कनाडा से पाकिस्तान आई हैं।