खुद कर चुके 29 बार इस्तेमाल, अब कहा कि बंद कर देंगे H1B वीजा, भारतवंशी विवेक रामास्वामी का अटपटा बयान
by
written by
12
हर साल भारत समेत विभिन्न देशों से बड़ी संख्या में लोग काम के लिए अमेरिका जाते हैं। इन्हें H1B वीजा दिया जाता है। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति पद की रेस में शामिल विवेक रामास्वामी ने इस सुविधा को खत्म करने की वकालत की है।