7
ब्रिटेन में उस वक्त सभी हवाई अड्डों पर उड़ानों पर ब्रेक लग गया, जब अचानक एयर नेटवर्क फेल हो गया। इससे हजारों यात्री विभिन्न हवाई अड्डों पर फंसे रहे। बहुस से यात्रियों को दूसरे देशों के एयरपोर्ट और विमानों में ही रात काटनी पड़ी। ब्रिटेन में इस घटना से खलबली मच गई। हवाई नेटवर्क के हैक होने की भी बात कही जा रही है।