नाइजर के बाद अब गैबॉन में भी तख्तापलट, सेना ने राष्ट्रपति को बनाया घर में बंधक
by
written by
24
नाइजर के बाद अब अफ्रीकी देश गैबॉन में भी सेना ने तख्तापलट कर दिया है। गैबॉन सेना ने राष्ट्रपति अली बोंगो ओंडिम्बा को घर में किया नजरबंद। इससे गैबॉन में हलचल तेज हो गई है। जनता सड़कों पर जश्न मनाने उतर आई है। पिछले 1 महीने में यह दूसरे अफ्रीकी देश में सेना द्वारा किया गया तख्तापलट है।