11
रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बगावत करने वालों का वो हस्र हुआ है, जिसके बारे में जानकर रूह कांप जाएगी। पुतिन से पंगा लेने का मतलब अपनी मौत को दावा देने से कम नहीं है। पुतिन से पंगा लेने वाले वैगनर समूह के प्रमुख प्रिगोझिन की विमान हादसे में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को लेकर भी कई तरह की आशंका जाहिर की जा रही है।