जापान ने समंदर में छोड़ा न्यूक्लियर प्लांट का 133 करोड़ लीटर पानी, डर गया चीन, लगाई ये पाबंदी
by
written by
7
सुनामी से तबाह हुए फुकुशिमा दाइची न्यूक्लियर प्लांट से 133 करोड़ लीटर रेडियोएक्टिव पानी जापान ने छोड़ना शुरू कर दिया है। इस पानी के छोड़ने से चीन और हांगकांग व दक्षिण कोरिया जैसे देश डर गए हैं। चीन ने जापान पर यह पाबंदी लगा दी है।