पुतिन से बगावत के बाद 4 महीने भी जिंदा नहीं रह सके वैगनर आर्मी चीफ प्रिगोझिन, जेट क्रैश हुआ या मार गिराया गया
by
written by
7
रूस की निजी सेना के चीफ येवगिनी प्रिगोझिन ने मई में पुतिन से बगावत की थी। हालांकि बाद में उन्होंने बगावत को वापस ले लिया था और रूस को छोड़कर बेलारूस चले गए थे। बाद में पुतिन के साथ उनके सुलह-समझौते की भी खबरें आई। मगर पुतिन से बगावत के बाद 4 महीने भी प्रिगोझिन जिंदा नहीं रह सके।