5
टमाटर के दाम महीनों से 200 से 300 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से बिक रहे हैं। कई जगह सब्सिडी का टमाटर 70 से 120 रुपये किलो तक बेजा गया। बावजूद इसकी डिमांड अधिक होने और आवक कम होने से इसके दामों में कमी नहीं आई है। बारिश और बाढ़ को टमाटरों के महंगा होने की मुख्य वजह माना जा रहा है। अब नेपाली टमाटरों से राहत मिल सकती है।