यूक्रेन से जंग के लिए ईरान ने रूस को दिए ड्रोन? जानिए क्या बोले ईरानी राजदूत इराज इलाही
by
written by
21
ईरानी राजदूत इराज इलाही ने कहा कि खुद रूस के पास अच्छे सैन्य उपकरण हैं, ऐसे में उसे ड्रोन भेजने का प्रश्न ही नहीं उठता। इलाही ने कहा कि हालांकि ईरान के पास भी अच्छे सैन्य उपकरण हैं। ईरानी ड्रोन की दक्षता पर कोई संदेह नहीं है।