मशहूर शेफ संजीव कपूर को फ्लाइट में मिला खराब खाना, ट्वीट कर बोला- जागो एयर इंडिया
by
written by
15
संजीव कपूर ने एयर इंडिया में परोसे गए खाने की एक तस्वीर को शेयर किया है। इसमें उन्होंने बताया है कि एयर इंडिया विमान में यात्रा के दौरान ठंडा चिकन टिक्का, बहुत कम भरने वाला सैंडविच और मिठाई दिया गया जिसे उन्होंने चीनी का सिरप बताया है।