नेपाली पीएम प्रचंड की मुश्किल बढ़ी, भारत की बजाय जाने वाले थे कतर, रद्द करना पड़ी यात्रा, जानिए वजह
by
written by
20
प्रचंड ने भारत की बजाय कतर की यात्रा को तरजीह दी। इससे पहले कि वे कतर दौरे पर जाते, उन्हें कतर का दौरा ही रद्द करना पड़ा। अपनी सरकार पर मंडरा रहे खतरे के बीच पुष्प कमल दहल को यह यात्रा रद्द करना पड़ी है।